Ligier Mini EV : ऑटोमोबाइल सेक्टर के अंतर्गत तेजी से इलेक्ट्रिक व्हीकल बढ़ रहे हैं क्योंकि यह प्रदूषण रहित होते हैं और कीमत भी काफी किफायती होती है लेकिन खास बात यह है कि आप ₹100000 में इलेक्ट्रिक कार खरीद सकते हैं और इसका लुक आपको काफी ज्यादा पसंद आएगा बहुत जल्द इंडियन मार्केट में लांच होगी इस कार में आपको बेहतरीन और लेटेस्ट फीचर ऑप्शंस मिलेंगे और इसका डिजाइन काफी ज्यादा अट्रैक्टिव देखने को मिल सकता है आइये सबसे सस्ती Ligier Mini EV की कीमत के साथ इसकी बैटरी परफॉर्मेंस के बारे में विस्तार से जानते हैं.
Ligier Mini EV
इस समय इलेक्ट्रिक गाड़ियों का दौर चल रहा है क्योंकि ग्राहक इलेक्ट्रिक व्हीकल को बहुत ज्यादा पसंद कर रहे हैं और काफी कम कीमत में भी उपलब्ध है भारतीय बाजार में मिनी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च होगी Ligier Mini EV को भारत में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है देश विदेश की बड़ी-बड़ी कंपनियां भारत में इलेक्ट्रिक और सस्ती कीमत में शानदार गाड़ियों को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है.
Ligier Mini EV स्टाइलिश लुक शानदार डिजाइन
Ligier Mini EV का डिजाइन यूरोपीय मॉडल पर आधारित है इसका लुक काफी ज्यादा अट्रैक्टिव के साथ स्टाइलिश नजर आता है यह सिर्फ 2 सीटर इलेक्ट्रिक कार है इस मोपेड इलेक्ट्रिक कार में सिर्फ दो ही दरवाजे हैं और 2958 मिलीमीटर लंबी, 1499 मिलीमीटर चौड़ी और 1541 मिलीमीटर ऊंची है इस इलेक्ट्रिक कार में एलईडी डीआरएल भी हैं, जो इस कार को स्पोर्टी लुक देते हैं यह मिनी इलेक्ट्रिक कार 12 से 13 इंच के पहिए के साथ उपलब्ध होगी.
Ligier Mini EV के जबरदस्त फीचर
यह इलेक्ट्रिक कार छोटी है लेकिन इसमें आपको सुविधा अनुसार सभी बेहतरीन फीचर ऑप्शंस देखने को मिलेंगे जैसे 10 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ऐपल कार प्ले और एंड्रॉइड ऑटो सपोर्ट, पावर स्टीयरिंग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, हीटेड ड्राइवर सीट और कॉर्नर एसी वेंट साथ में आपको लेटेस्ट फीचर ऑप्शंस भी इस इलेक्ट्रिक कार में मिलेंगे.
Ligier Mini EV पावरफुल बैटरी परफॉर्मेंस
Ligier Mini EV कार G.OOD, I.DEAL, E.PIC और R.EBEL चार अलग-अलग वेरिएंट के साथ लॉन्च होगी और इसमें 4.14 kWh, 8.2 kWh और 12.42 kWh तीन अलग-अलग तरह की बैट्री पैक के ऑप्शंस देखने को मिल सकते हैं और इस इलेक्ट्रिक कार को एक बार चार्ज करने पर 63 किलोमीटर से लेकर 192 किलोमीटर तक की शानदार रेंज मिलेगी.
Ligier Mini EV लॉन्च डेट और कीमत
Ligier Mini EV भारतीय बाजार में लॉन्च डेट को लेकर ऑफीशियली कोई घोषणा नहीं की गई है लेकिन इस कार की कीमत काफी ज्यादा किफायती होगी सिर्फ ₹100000 में आम ग्राहक भी खरीद सकते हैं इस को जबरदस्त फीचर्स के साथ पेश किया जाएगा.
निष्कर्ष
मार्केट में इलेक्ट्रिक व्हीकल तेजी से बढ़ रहे हैं क्योंकि इनकी डिमांड काफी ज्यादा देखी जा रही है और इसमें किसी महंगे ईंधन की आवश्यकता नहीं होती है जिस के कारण ग्राहकों को काफी किफायती और फायदेमंद लगती है.