kawasaki Corleo Robot Price In India : आज के डिजिटल युग में टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में तेजी से बदलाव हो रहे हैं जिसे देखकर लोग आश्चर्यचकित है क्योंकि कावासाकी ने हाइड्रोजन से चलने वाला रोबोट पेश किया है आइये kawasaki Corleo Robot के बारे में विस्तार पूर्वक जानते हैं.
kawasaki Corleo Robot
kawasaki ने मार्केट में Corleo चार पैरों वाला रोबोट पेश किया है जिसका डिजाइन और लुक बहुत ही अद्भुत और अनोखा नजर आ रहा है यह Corleo रोबोट AI से संचालित होगा कावासाकी ने यह रोबोट Osaka-Kansai Expo 2025 में पेश किया है और इसका लुक और डिजाइन स्पेशली राइडर्स के लिए बनाया गया है जो ऊबड़-खाबड़ और पहाड़ी रास्तों पर भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
kawasaki Corleo Robot का अद्भुत डिजाइन
kawasaki Corleo Robot का डिजाइन भेडियो से प्रेरित होकर बनाया गया है और मोटरसाइकिल की तरह इसमें चार पैरों का इस्तेमाल किया गया है और हिरण और पैंथर जैसे जानवरों की तरह नजर आते हैं यह रोबोट राइडर्स को सवारी करने के लिए घोड़े की तरह उबड़-खाबड़, पहाड़ी इलाकों में आसानी से नेविगेट कर सकता है.
kawasaki Corleo Robot का हाइड्रोजन इंजन
kawasaki Corleo Robot में 155cc का हाइड्रोजन इंजन दिया गया है और यह प्रदूषण मुक्त है और पर्यावरण के लिए भी सुरक्षित है कावासाकी पर्यावरण के लिए विशेष रूप से कदम बढ़ा रही है इस रोबोट का शरीर धातु और कार्बन जैसे पदार्थों से मिलकर बनाया गया है जो कावासाकी के मोटरसाइकिल से प्रेरित है.
kawasaki Corleo Robot कीमत और लॉन्च डेट
kawasaki ने इस रोबोट की कीमत और रेंज स्पीड को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस रोबोट की कीमत 25 लाख रुपए हो सकती है और मार्केट में इस रोबोट को 2050 तक लांच किया जा सकता है.